Raja Raghuvanshi Murder Film : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की सच्ची कहानी अब बड़े पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म का नाम “हनीमून इन शिलांग” रखा गया है। जिसकी आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। राजा रघुवंशी के परिवार ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा की है।
इस फिल्म के लिए मुंबई के फिल्म निर्देशक एसपी निम्बावत को परिवार की ओर से अनुमति मिल चुकी है। एसपी निम्बावत इससे पहले ‘कबड्डी ‘ और ‘लौट आओ पापा ‘ जैसे फिल्में बना चुके हैं, जो सामाजिक और संवेदनशील विषयों पर आधारित रही है।
राजा रघुवंशी के भाइयों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि डायरेक्ट एसपी निम्बावत इस केस की सच्चाई सामने लाने की इच्छा जता चुके थे। हमने सोच समझकर उन्हें इजाजत दी है ताकि राजा की सच्चाई सबके सामने आ सके। फिल्म में राजा के बचपन, शादी, हनीमून और फिर उसकी दर्दनाक हत्या की पूरी कहानी दिखाई जाएगी।
क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड ?
बता दे कि राजा रघुवंशी हत्याकांड इंदौर का बहुचर्चित हत्याकांड रहा है। 11 मई 2025 को इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी सोनम नामक युवती से हुई थी। 23 मई को दोनों मेघालय हनीमून पर गए थे। जहां से वह लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव शिलांग के पास की एक गहरी खाई से बरामद किया गया था।
वही एक हफ्ते बाद 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के ढाबे से गिरफ्तार किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मेघालय पुलिस ने विशेष जांच टीम घोषित की थी। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि सोनम शादी से नाखुश थी और अपनी कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ रहना चाहती थी। आरोप है कि सोनम राज और उनके साथी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रसी थी। कथित सबूत मिटाने और साजिश को छुपाने के आरोप में तीन और गिरफ्तारियां की गई है। जिनमें एक नाम रियल स्टेट व्यावसायिक सिलोम जेम्स का भी सामने आया है।
डायरेक्टर एसपी निम्बावत ने कहा कि यह फिल्म किसी को बदनाम करने के लिए नहीं बल्कि एक सामाजिक चेतना और न्याय के संघर्ष की कहानी होगी। हम दस्तावेज की सच्चाई, कोर्ट के रिकॉर्ड और परिवार के सहयोग से ही इसे रूप देंगे। फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में मेघालय इंदौर और गाजीपुर में की जाएगी। फिल्म मैं राजा की मानवीय छवि, रिश्तो की जटिलता और एक विवाह के पीछे छिपी गहरी साजिश को संवेदनशीलता से पेश किया जाएगा।
डायरेक्टर के मुताबिक “हनीमून इन शिलांग” ना सिर्फ एक क्राईम थ्रिलर होगी बल्कि यह समाज को यह भी बताएगी कि विश्वास, धोखा और न्याय जैसे मुद्दों के बीच इंसान कैसे पिस जाता है। इंदौर के इस जघन्य हत्याकांड की कहानी अब पूरे देश के सामने एक फिल्मी दस्तावेज के रूप में रखी जाएगी।