मध्य प्रदेश के इस शहर में खुला अनोखा ढाबा, जहाँ कुत्तों के लिए मिलता खाना

Share on:

Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर देश भर में अपनी स्वच्छता के लिए जाना जाता है लेकिन इन दिनों ये शहर किसी और वजह से भी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इंसानो के लिए तो ढाबे दुनिया भर में खोले जाते है लेकिन यहाँ पालतू जानवरों के अनुकूल एक ढाबा खुला है, जो सिर्फ कुत्तों के लिए है।

कुत्तों के जन्मदिन को ऐसे मनाया जाता ख़ास

बता दें, इंदौर में खुले इस ढाबे का नाम ‘डॉगी ढाबा’ है और यहां पर कुत्तों के लिए 7 रुपये से 500 रुपये तक में खाना मिलता है। इसके साथ ही यहां पर कुत्तों के लिए कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। कुत्तों के इस ढाबे में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजनों के अलावा उनके सप्लीमेंट्स मिलते हैं। जहां पर अपने हिसाब से खाना आर्डर कर सकते है। वहीं इस ढाबे की खास बात ये है कि कुत्तों के जन्मदिन को खास बनाने के लिए इस ढाबे में पार्टी का आयोजन भी होता है, जिसमें खास केक तैयार किया जाता है।

रिपोट्स के मुताबिक, डॉगी ढाबा (Doggy Dhaba) की शुरुआत इंदौर निवासी बलराज झाला नामक एक कुत्ता प्रेमी और उनकी पत्नी ने की। इस ढाबे को खोलने का विचार बलराज को कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान आया था। उस समय बलराज को यह एहसास हुआ कि जब इंसानों के लिए खाने की कमी हुई है तो कुत्तों के खाने में भी कमी हुई होगी और इसकी वजह से उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा होगा।

Also Read : Exit Polls 2023 : त्रिपुरा में फिर से भाजपा गठबंधन की सरकार, जानिए नागालैंड और मेघालय का हाल

इसके साथ ही बलराज बताते है कि, मैं शुरू से ही एक कुत्ता प्रेमी रहा हूं और हमेशा काम से लौटते वक्त कुत्तों को खाना खिलाता था। लॉकडाउन के दौरान स्थिति देखकर मुझे कुत्तों के लिए ढाबा खोलने का विचार आया। मेरा यह व्यवसाय ऑनलाइन भी चलता है और हम फूड डिलीवरी की सुविधा भी देते हैं।