56 दुकान से वाहन चोरी करने वाले कुछ इस तरह से पकड़ाए

Share on:

इंदौर: शहर में वाहन चोरी की वारदातो को दृष्टिगत रखते हुए इन अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा शहर में ग्राउंड पुलिसिंग को मजबूत करते हुए प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 3 इंदौर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3, राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली बी.डी. शर्मा को क्षेत्र में वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्य योजना के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा एवं उनकी टीम ने एक विशेष कार्य योजना के तहत कार्य एक शातिर वाहन चोरों की गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

Must Read- Indore: नगर निगम वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में हुई न्यायालय के आदेश की अवहेलना, दिया गया नोटिस

इसी अनुक्रम मे थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों एवं वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा थाना तुकोगंज की टीम का गठन करते हुए उक्त टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल, 56 दुकान तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है। थाना क्षेत्र स्थित 56 दुकान पर आने जाने वाले आमजन के लिये निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था ना होने से उनके द्वारा एमजी रोड की तरफ आम रोड के किनारे अपने वाहन खडे कर दिये जाते है। वाहन चोरी की वारदातो को अंकुश लगाने के लिये उक्त स्थानो पर लगातार पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा सादा वर्दी में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किये गये। इसके अतिरिक्त वाहन चोरी के स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाकर उन पर सत्तत निगरानी रखी जा रही है।

Must Read- Uttarakhand: चारधाम यात्रा पर जा रहे 6 यात्रियों की दर्दनाक हादसे में मौत, फटा गैस सिलेंडर

इसी दौरान 56 दुकान एमजी रोड की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की नजरो से ओझल होकर,रोड के किनारे खड़े वाहन को ले चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया, जो थाना तुकोगंज के “प्रधान आरक्षक 1439 सुरेन्द्र सिंह चौहान” द्वारा तत्परता से काफी मेहनत,लगन एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए उक्त संदिग्ध व्यक्ति को काफी प्रयासो के उपरांत आज दिनांक 25.05.2022 को 56 दुकान के पास उदासीन आश्रम के सामने, एमजी रोड इन्दौर पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस द्वारा की जा रही संदिग्धो की चैकिंग के दौरान देखा तो शंका हुई कि यह उसी हुलिये से मिलता जुलता व्यक्ति है, जो कि 56 दुकान की वाहन चोरी के फुटेज मे आया है एवं कद काठी भी वैसे ही है। उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकडकर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक पिता सुधाकर भावे उम्र 35 वर्ष पता रामकमल रेसीडेन्सी, गोमटगिरि इन्दौर का होना बताया। तथा उसके साथी का नाम पता पूछते अपना नाम यासिन उर्फ लालू पिता रहीम खान उम्र 26 वर्ष पता ग्राम कालापाठा पुर्नवास कालोनी जिला खंडवा बताया।

Must Read- शादी से पहले अपने पार्टनर से पूछे ये सवाल, फिर करे शादी की बात!

उक्त संदिग्धों से काफी बारिकी से पूछताछ के दौरान उसने 56 दुकान क्षेत्र से वाहन चोरी की वारदाते करना स्वीकार किया, एवं उनके पास जो मोटर सायकल नंबर MP13MQ5134 मिला उसके संबंध मे पूछताछ करने पर वह भी चोरी थाना क्षेत्र से चोरी का होना बताया। उपरोक्त दोनो आरोपियो से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हमारे 3 अन्य साथी भी 56 दुकान पर चाय सुट्टा बार की तरफ गये है, जिनके पास भी चोरी की दो मोटर सायकल है। उक्त सूचना पर तत्काल फोर्स को दूसरी ओर भी भेजा गया, तो वहां पर मोटर सायकल नंबर MP09NJ5573 व MP42MF7419 पर संदिग्ध व्यक्ति मिलें जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त आरोपियो ने अपना नाम वसीम पिता वहीद खान, समीर खान पिता करीम खान एवं शेख एहमद पिता बाबू खां निवासी जिला खंडवा का होना बताया। उक्त आरोपियो से कुल 03 वाहन थाना क्षेत्र से चोरी किये गये मिले एवं आरोपियो से पूछताछ पर आरोपियो ने स्वीकार किया कि उनके द्धारा लगभग 40 वाहन 56 दुकान व इन्दौर के अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी किये गये है, जिसके संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी निकाल कर कार्यवाही की जा रही है।

Must Read- साउथ का ये सुपरस्टार रहता है महलों में, Ambani का घर भी इसके आगे कुछ नहीं

आरोपीयो ने पूछताछ पर बताया कि हम 05 लोग दो मोटर सायकल से आते थे, एवं अन्य तीन साथी मोटर सायकल चोरी करने के बाद उन्हे लेकर चले जाते थे । हमको यह जानकारी नही थी, 56 दुकान पर कैमरे लग चुके है। इससे पहले भी हम लोगो ने कई बार 56 दुकान से मोटर सायकिले चोरी की है ।

आरोपियों के नाम —
1-दीपक पिता सुधाकर भावे उम्र 35 वर्ष पता राजकमल रेसीडेन्सी, गोमटगिरि गांधीनगर इन्दौर
2-यासिन उर्फ लालू पिता रहीम खान उम्र 26 वर्ष पता ग्राम कालापाठा पुर्नवास कालोनी जिला खंडवा
3-वसीम पिता वहीद खान उम्र 21 वर्ष पता ग्राम पुर्नवास कालोनी तहसील खालवा जिला खंडवा
4-समीर पिता करीम खान उम्र 22 वर्ष पता ग्राम पुर्नवास कालोनी जिला खंडवा
5-शेख एहमद पिता शेख बाबू उम्र 32 वर्ष पता डाबरिया तहसील खालवा जिला खंडवा
पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका पी आर लेकर अन्य चोरी की गई गाड़ियों के संबंध में व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी तुकोगंज व प्रधान आरक्षक 1439 सुरेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही है। इसके अतिरिक्त उनि आर एल मिश्रा, सउनि राकेश परिहार, सउनि जालम सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक 1500 लोकेश गाथे, प्रधान आरक्षक 2018 संदीप रघुवंशी, प्रधान आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया, प्रधान आरक्षक 2723 सुरेश वर्मा, आरक्षक 3406 विकास बछानिया एवं थाना छोटी ग्वालटोली के प्रधान आरक्षक 779 अनिल पाटिल व आरक्षक 2964 संजीव धर द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही ।