52 जिलों में परिवहन विभाग ने वाहनों को किया अधिग्रहण, MP में कुल 20935 बसों पर अधिग्रहण

Share on:

मप्र में कुल 20935 बसों पर अधिग्रहण कर लिया गया है, बताया जा रहा है की अन्य राज्यो से लगे जिलों में दूसरे राज्यो की बसों पर अधिग्रहण है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुल 480 वाहन अधिग्रहित किए गए है। आपको बता दें भोपाल परिवहन विभाग ने अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, होशंगाबाद और विदिशा को भी वाहन दिए गए है। इसके अलावा 52 जिलों में परिवहन विभाग ने वाहनों को अधिग्रहण किया है।

अन्य 3 जिलों जैसे मैहर में सतना, मऊगंज में रीवा और पांढुर्ना में छिंदवाड़ा जिलों से वाहन उपलब्ध हुए है। बताया जा रहा है की मध्यप्रदेश की सड़कों पर अभी भी 30 से 40 प्रतिशत बसे चल रही है। अन्य राज्यो जैसे राजस्थान सवाई माधोपुर से भिंड सहित अन्य में भी वाहनों को भी अधिग्रहित किया गया है।

इसके अलावा महाराष्ट्र से नागपुर से सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा और डिंडोरी में उपलब्ध वाहन करवाए गए है। आपको बता दें दतिया के साथ अन्य यू पी से भी वाहन उपलब्ध किए गए है। ऐसे में दूसरे राज्यो से लगभग 1250 बसों पर अधिग्रहण कर लिया गया है। सभी जिलों में 25 से 30 वाहन रिजर्व में रखें गए है। अधिग्रहन वाहनों में सवारी, स्कूल व कॉलेज बसे, ट्रक, टेम्पो, बोलेरो, मैजिक सहित अन्य शामिल है।