Indore News : नगर निगम के चार अफसरों के तबादले

इंदौर (Indore News) : इंदौर नगर निगम के उपायुक्त अरुण शर्मा धार में नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बने। सहायक आयुक्त आरती खेडकर का तबादला अली राजपुर सी एम ओ के पद पर हुआ।

इसी तरह उपायुक्त चंद्र शेखर निगम को सहायक आयुक्त सागर में पदस्थ किया गया। इनका डीमोशन किया गया है। इसके साथ ही प्रदीप जैन सहायक आयुक्त का तबादला प्रमोशन करते हुए उपायुक्त खंडवा किया गया।

related News