Train Accident: कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘पिछले 10 वर्षों में…’

srashti
Published on:

Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के साल ही भारतीय रेलवे को एक और बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ा। ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद अब बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। मरने वालों की संख्या 15 से ज्यादा हो चुकी है। इस हादसे पर दुख जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की।

‘राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा…’


राहुल गांधी ने ट्वीट कर कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना में घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने केंद्र का जिक्र करते हुए कहा कि घायलों और मृतकों के परिवारों को तुरंत पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए। साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस हादसे में बचाव कार्य और राहत में मदद करने का अनुरोध किया। राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में वृद्धि मोदी सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही का सीधा परिणाम है, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों की जान-माल की रोजाना हानि हो रही है। आज की दुर्घटना इस वास्तविकता का एक और उदाहरण है।”

मोदी 3.0 सरकार के विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने व्यावहारिक रूप से चेतावनी दी है कि लगातार ट्रेन दुर्घटनाओं के मुद्दे को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आज के कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, इस हादसे के लिए जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर हम इस भयानक लापरवाही पर सवाल उठाएंगे और मोदी सरकार को जवाब देना होगा।