MP के हरदा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 लोग जिंदा जले

ashish_ghamasan
Published on:

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, बुधवार सुबह टिमरनी थाना क्षेत्र में नौसर गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई, इस हादसे में कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। कार सुबह करीब 7 बजे टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही कार में आग लग गई और उसमे बैठे 4 लोग जिन्दा जल गए।

हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में बैठे लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। मृतकों के नाम भी सामने आए है। सभी ग्राम बरकला चारखेड़ा जिला हरदा के निवासी थे। अखिलेश पिता महेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा, आदर्श पिता गोलू चौधरी।

Also Read – Indore : IDA के उपध्याक्ष गोलू शुक्ला के दफ्तर में गैस रिसाव के चलते ब्लास्ट, 4 कर्मचारी घायल

कार अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि राकेश की 6 माह पूर्व शादी हुई थी, उसकी ससुराल नसरुल्लागंज क्षेत्र में है। टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल मौके पर पहुंचे जहां घटनास्थल का निरीक्षण किया।