भारत बंद के चलते ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी, कई रूट किए बंद

Ayushi
Published on:

किसान आंदोलन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और साथ में सरकार की मुश्किलें भी बढ़ाता ही जा रहा है। किसानों ने सरकार के साथ 5 दिसंबर को हुई आख़िरी बैठक के बाद 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया था। किसानों के इस ऐलान पर राजनीति भी ख़ूब हो रही है। विपक्ष भारत सरकार को इसे और किसान आंदोलन के चलते लगातार घेर रहा है। इसे देखते हुए दिल्‍ली पुलिस चौकन्‍नी है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी भारत बंद को देखते हुए कई रूट को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कुछ मार्ग से सिर्फ हल्के वाहन की ही जाने की अनुमति है। वहीं दिल्ली पुलिस ने एक एडवायजरी भी जारी की है जिसके अनुसार, टिकरी, झरोदा बॉर्डर और धांसा इलाके में आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार कुछ रूट पर सिर्फ हल्के वाहन जाएंगे तो कुछ पर अनुमति नहीं दी गई है। जैसे कि बादुसराय बॉर्डर, झाटीकारा बॉर्डर इन पर से सिर्फ हल्‍के वाहन ही आ और जा सकेंगे।

बड़े वाहन की यहां अनुमति नहीं है। इसके अलावा ओला और उबर भी नहीं देंगे सेवाएं। बता दे, किसानों की इस मुहिम को अनेक राजनीतिक दलों और संगठनों ने भी समर्थन दिया है। वहीं भारत बंद का समर्थन अन्य संगठनों ने भी किया है। इस मामले में दिल्ली के सर्वोदय चालक संघ के अध्यक्ष कमलजीत गिल का कहना है कि मंगलवार को ओला, उबर और ऐप आधारित अन्य टैक्सी सेवाओं से जुड़े चालक सेवाएं नहीं देंगे। दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्टेट टैक्सी कोऑपरेटिव सोसाइटी और कौमी एकता वेलफेयर एसोसिएशन समेत कई संघ हड़ताल में शामिल होंगे।