सावन के पहले सोमवार डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा ‘महाकाल’ के दर्शन, सिलसिला जारी

Shivani Rathore
Published on:

आज सावन के पहले सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आपको जानकार हैरानी होगी कि सुबह से अभी तक लगभग डेढ़ लाख भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन कर लिए है. बता दे कि सावन का महिला बाबा भोलेनाथ का प्रिय होता है. इस महीने में बाबा भोलेनाथ की पूजा-पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है.

ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में भक्तों का आना-जाना बड़ी संख्या में जारी है. बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है. वहीं भक्तों को किसी तरह की दर्शन में कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है.

वहीं दूसरी ओर भक्तों की भीड़ को देखते हुए सावन में उज्जैन जाने वाले भक्तों के लिए उज्जैन ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया यातायात पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी।

श्रावण मास में महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए उज्जैन ट्रैफिक पुलिस ने उज्जैन में यातायात पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान तैयार कर लिया गया है, जो 22 जुलाई से 2 सितंबर तक रहेगा।

महाकाल मंदिर प्रवेश मार्ग

-श्रावण में महाकाल मंदिर प्रवेश व्यवस्था इंटरपिटीशन चौराहे पर महाकाल लोक गेट से होते हुए नंदी द्वार, मानसरोवर गेट होते हुए रहेगी।

– 250 रुपए शीघ्र दर्शन पास वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश हरसिद्धि माता चौराहा होते हुए बड़ा गणेश मंदिर के पास गेट 4 से रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था
– इंदौर, देवास एवं भोपाल की ओर से आने वाले दर्शनार्थी लालगेट से होते हुए हरिफाटक चौराहा पर पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
– उसके बाद दर्शन के लिए हरिफाटक ब्रिज से होते हुए इंटरपिटीशन चौराहा, महाकाल लोक गेट तक पैदल जा सकेंगे।

हर सोमवार को ऐसा रहेगा डायवर्शन प्लान
-बड़नगर, रतलाम, नागदा, मंदसौर एवं नीमच जाने वाले बड़े वाहन एवं बसें शांति पैलेस चौराहे से डायवर्ट रहेंगे।
-देवास गेट बस स्टैंड से भारी वाहन एवं बसें हरिफाटक टी एवं हरिफाटक चौराहे तरफ नहीं जा सकेंगे।
– सभी प्रकार के वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला एवं गोपाल मंदिर तरफ नहीं जा सकेंगे।
-सभी प्रकार के वाहन दौलतगंज चौराहे से कोट मोहल्ला तरफ, तेलीवाड़ा चौराहे से दानीगेट तरफ, कार्तिक चौक से हरसिद्धि की पाल तरफ नहीं जा सकेंगे।
– वीआईपी मार्ग (समरत प्रोटोकॉल) भारत माता मंदिर पार्किंग तक जा सकेंगे।
– वीआईपी प्रोटोकॉल के वाहन तीन बत्ती चौराहा से चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, गदा पुलिया, हरिफाटक टी, बेगमबाग से सीमेटेड मार्ग होकर भारत माता मंदिर पार्किंग में जा सकेंगे।

इमरजेंसी प्लान
– यदि अंदर की सभी पार्किंग भर जाती है तो इंदौर, देवास की ओर से आने वाले वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में खड़ा कराया जाएगा।
– इंजीनियरिंग कॉलेज पार्किंग की पार्किंग भर जाने पर इंदौर से आने वाले वाहनों की प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान में पार्किंग कराई जाएगी।