Indore News : 28 अगस्त से प्रदेश भर में पटवारियों ने अपनी मांगो के चलते हड़ताल जारी कर रखी है। आपको बता दें कि पटवारियों द्वारा हड़ताल जारी रखने का 29वां दिन है। वहीं साथ में पटवारी संघ क्रमिक भी भूख हड़ताल पर धरना प्रदर्शन जारी किए है, जिसका आज 5वां दिन है। पटवारियों ने कई दिनों से इस हड़ताल को जारी कर रखा है क्योंकि अभी तक उनकी मांगो ओके पूरा नहीं किया गया है।
इनका कहना है कि सरकार हमारी मांगो के प्रति किसी भी तरह से जागरूक नहीं हो रही है और जब तक हमरी मांगो को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हम ऐसे ही हड़ताल जारी रखेंगे। पटवारी ने अपने वेतनमान को लेकर हड़ताल जारी कर रखी है। अन्य राज्यों की तुलना में उनका वेतमान कम है इसलिए इतने दिनों से धरना प्रदर्शन कर बैठे है।
संघ की अनिता ठाकुर ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए बताया कि अपनी मांगो को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आज थाली और शंख बजाकर धरना प्रदर्शन जारी किया। वेतन विसंगतियों को लेकर कई सालों से पटवारियों की मांग को लेकर लम्बे समय से मध्य प्रदेश शासन के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। यही वजह है कि पटवारी इतने दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है।