आज है कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

Mohit
Published on:

आज गुरुवार, कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा तिथि है।
आज अश्विनी नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

कार्तिक मास पुण्य प्राप्त करने का मास कहा गया है।
इस माह में करवा चतुर्थी, अहोई अष्टमी, गुरु पुष्य योग, दशरथ पूजा,दम्पत्याष्टमी, गोवत्स द्वादशी, नीराजन द्वादशी, गोत्रिरात्र व्रत, धन्वन्तरि जयन्ती, यमदीप दान, रूप चतुर्दशी, हनुमज्जन्म – महोत्सव, अभ्यंग स्नान, महालक्ष्मी पूजन, दीपोत्सव, कौमुदी महोत्सव, राजा बलि पूजन, गोवर्धन पूजा, अन्नकूट उत्सव, भाई दूज, नाग व्रत, जया पञ्चमी, ज्ञान पञ्चमी, शाक सप्तमी, गोपाष्टमी, ऑंवला नवमी, सार्वभौम व्रत, आशा दशमी, तुलसी विवाह, प्रबोधिनी (देवउठनी) एकादशी, चातुर्मास व्रत पूर्ण, भीष्म पञ्चक व्रत, पाषाण चतुर्दशी, वैकुण्ठ चतुर्दशी, हरिहर मिलन, दीपदान पर्व, देव दिवाली, महारास लीला, राधा महोत्सव आदि पर्व, त्यौहार, उत्सव होते हैं।