आज गुरुवार, आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि है। आज चित्रा नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)
-आज से नवरात्र प्रारम्भ।
-घट स्थापना अभिजित मुहूर्त्त 11: 51 बजे से दोपहर 12:39 बजे।
-आज मातामह, मातामही (नानाजी – नानी जी) का श्राद्ध है।
-आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से पूर्णिमा तक के दिनों को शास्त्रों में देवी – पक्ष कहा गया है।
-एक वर्ष में सामान्यतः चार बार नवरात्र होते हैं।
-वासन्तिक नवरात्र चैत्र में एवं शारदीय नवरात्र आश्विन में – यह दोनों अति प्रसिद्ध हैं।
-आषाढ़ एवं माघ माह में गुप्त नवरात्र होते हैं।
-नौ शक्तियों से युक्त होने से इसे नवरात्र कहते हैं।
-आश्विन मास के नवरात्र के विशेष महोत्सव से दुर्गाजी की पूजा धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष – ये चारों फल देने वाली होती है।
-चैत्र मास की नवरात्र से शारदीय नवरात्र अधिक प्रशस्त – व्यापक हैं।
विजय अड़ीचवाल