इंदौर में गुंडागर्दी पर नकेल: कुख्यात गुंडे मुख्तियार की 15 दुकान गोदाम को किया ध्वस्त

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर में लगातार गुंडे और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाई हो रही है। बीते 3 दिनों से इंदौर में गुंडों की संपत्ति तोड़ने का अभियान इंदौर प्रशासन की तरफ से चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज इंदौर में तीसरे दिन जिला प्रशासन ने कुख्यात गुंडे शेख मुख्तियार के अवैध शासकीय भूमि पर कब्ज़े को हटाया।

नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा मिलकर चलाया जा रहा एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत आज सुबह अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल निगम टीम के साथ एलआइजी लिंक रोड चौराहे पर पहुंची और फिर यहाँ से अतिक्रमण तोड़ने के लिए सीबी और पोकलेन मशीन लेकर अतिक्रमित इलाके राधिका कुंज कॉलोनी में पहुंची। यहाँ सरकारी जमीन पर शेख मुख्तियार द्वारा बनाये गए अवैध गोदामों और दुकानों को ध्वस्त किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्तियार के खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन केस दर्ज हैं। उनसे रौब के दम पर ग्रीन बेल्ट की जमीन पर 15 दुकान और बड़े गोडाउन तैयार कर रखे थे।