गौरव दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए इन 5 संस्थानो पर मिलेंगे पास

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के समस्त शहरो का जन्म दिवस मनाने का आव्हान किया गया था, जिसके क्रम में इंदौर का जन्म दिवस मां अहिल्या देवी के जन्म उत्सव दिनांक 31 मई को इंदौर गौरव दिवस के रूप में मनाने के अंतर्गत 25 मई से शहर के विभिन्न संगठनों नागरिकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

Must Read- मां अहिल्या के जन्म दिवस पर मनेगा Indore Pride Day का जश्न, नेहरू स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम

इंदौर गौरव दिवस के अंतर्गत दिनांक 31 मई 2022 को शाम 5:00 बजे नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ख्यात गायिका श्रेया घोषाल जहां अपनी प्रस्तुति देंगी, तो दूसरी तरफ़ जाने–माने गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर लोकमाता देवी अहिल्या के जीवन के विराट व्यक्तित्व की गाथा का वर्णन करेंगे एवं इस कार्यक्रम में शहर का नाम देश एवं विदेश में रोशन करने वाले प्रबुद्ध जनों एवं अन्य का सम्मान भी किया जाएगा

Must Read- इंदौर गौरव रन मैराथन का होगा आयोजन, शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्य समारोह में शहर के नागरिकों को सम्मिलित होने के लिए एंट्री पास का वितरण पाँच स्थानों से किया जा रहा है श्री खजराना गणेश मंदिर, श्री रणजीत हनुमान मंदिर, AICTSL ऑफ़िस, सराफ़ा बाज़ार और 56 दुकान से 29 मई रविवार को प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक एंट्री पास प्राप्त किए जा सकते है, एंट्री पास का वितरण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा। पास लेने व्यक्ति को पहचान के रूप में आधार कार्ड की कापी देना होगी साथ ही एक व्यक्ति को अधिकतम दो पास ही दिए जाएँगे, एंट्री पास पर प्रवेश द्वार का नम्बर और पार्किंग एरिया की जानकारी भी अंकित रहेगी।

Must Read- डायल किया अगर ये कोड तो हैक हो जाएगा WhatsApp, हो जाए सावधान