इंदौर गौरव रन मैराथन का होगा आयोजन, शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share on:

इंदौर: गौरव दिवस के तहत शहर में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार 29 मई को सुबह 6 बजे नेहरू स्टेडियम से इंदौर गौरव रन मैराथन का आयोजन किया जायेगा। अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई ने बताया है कि इंदौर गौरव रन मैराथन में कलेक्टर मनीष सिंह भी शामिल होंगे। यह रन 5 और 10 किलोमीटर, दो कैटेगरी में आयोजित की जायेगी। 5 किलोमीटर की रन में भाग लेने वाले धावक नेहरू स्टेडियम से पलासिया तक जाकर वापस आएंगे, जबकि 10 किलोमीटर में हिस्सा लेने वाले रनर्स नेहरू स्टेडियम से राजवाड़ा तक जाकर वापिस स्टेडियम आएंगे। सभी रनर्स को कार्यक्रम समाप्ति के बाद हेल्थी नाश्ता दिया जायेगा।

Must Read- डायल किया अगर ये कोड तो हैक हो जाएगा WhatsApp, हो जाए सावधान

शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

गौरव उत्सव के तहत इंदौर के गाँधी हॉल में 29 मई रविवार को शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित अनूठा उत्सव होगा। इसके तहत 24 घंटे का म्यूजिक / डांस कॉन्सर्ट का आयोजन किया जायेगा।