शनि और पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें पीपल के ये आसान उपाय, होगा लाभ

Pinal Patidar
Updated on:

पीपल के पेड़ को हिंदू धर्म में शुभ माना गया है। शास्त्रों के अनुसार, पीपल में देवताओं का वास होता है और शनिवार के दिन इसकी पूजा का विशेष महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन सुबह पेड़ में जल अर्पित करने से मन को शांति प्राप्ति होती है। शनिवार (Saturday Puja) को पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने के साथ इसकी परिक्रमा करना भी शुभ माना गया है।

spiritual peepal tree know the facts pcup | भूत-पिशाच या देवताओं का वास, जानिए पीपल के पेड़ पर किसका होता है राज ! | Hindi News, UPUK Trending News

मान्यता है कि पीपल के पेड़ की पूजा खासतौर पर शनि दोष को दूर करने के लिए की जाती है। कहते हैं कि पीपल के पेड़ की पूजा से शनि देव प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही आर्थिक परेशानियां भी दूर होती हैं। आइए जानते हैं पवित्र और मंगलकारी पीपल के पेड़ की पूजा के लाभ और इससे जुड़े उपाय…

also read – Margashirsha Month 2021: मार्गशीर्ष माह में करें ये उपाय, मनचाही मनोकामनां होगी पूर्ण

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग - Benefits of Peepal Leaves-रोजाना पीपल पर जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है और इसके साथ इससे जुड़ी सभी तरह की समस्याएं भी खत्म हो जाती है।

-वहीं हर शनिवार शाम के समय सरसों के तेल का दीपक लगाना चाहिए और 5 या 9 बार पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें। ऐसा करने से शनि से जुड़े सारे कष्ट दूर होते हैं और परिवार में भी सुख समृद्धि बनी रहती है।

-यदि आपको आपकी नौकरी में किसी भी तरह की समस्या आ रही है, या फिर आप सफल नहीं हो पा रहे हैं तो आप हर शनिवार को दूध में गुड़ और पानी मिलाकर पीपल में डालें। ऐसा करने से जल्दी ही आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है।
-इसके अलावा पूर्णिमा तिथि पर पीपल का एक पत्ता तोड़कर उसे गंगाजल से साफ कर लें। अब इस पर केसर से श्रीं लिखें और अपने पर्स में रख लें। ये देवी लक्ष्मी का बीज मंत्र है। इस उपाय को करने से बरकत हमेशा बनी रहेगी।

-वहीं मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते तोड़कर उसे गंगा जल से धोएं। इसके बाद केसर से श्री राम लिखकर इसकी एक माला बना लें और मंदिर में जाकर यह माला हनुमानजी को अर्पित कर दें। आपके सभी तरह के रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे।