BJP पर TMC मंत्री का तंज, पार्टी को डर है की 10 और सदस्य चले जाएंगे

Akanksha
Published on:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायकों का सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में जाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही लगातार दोनों पार्टियों के बीच निशानेबाजी भी जारी है। इसी क्रम में सोमवार को टीएमसी मंत्री पार्थ चटर्जीदोनों दलों के नेता कयास कसने में बिलकुल भी छूट नहीं देते। प्रदेश भाजपा के राज्यसभा उप-चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं उतारने के कदम और शुभेंदु अधिकारी की ‘अनिर्वाचित सीएम’ टिप्पणी को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी पर हमला बोला।

ALSO READ: नहीं रहे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, संदिग्ध हालत में मिला शव

टीएमसी मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि, “भाजपा को डर है कि उनकी पार्टी के 10 और सदस्य चले जाएंगे. वह (एलओपी शुभेंदु अधिकारी) केवल ट्वीट क्यों कर रहे हैं? उन्हें मैदान में उतरना चाहिए।” गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले ही दोनों पार्टियों की जुबानी जंग में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘अनिर्वाचित सीएम’ बता दिया था।

साथ ही चटर्जी ने बंगाल में होने जा रहे उप-चुनावों में ममता बनर्जी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि अब हर कोई तृणमूल में शामिल होना चाहता है। उन्होंने कहा कि, “वह (पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी) ऐतिहासिक अंतर से भबनीपुर सीट जीतेंगी। हर कोई टीएमसी में शामिल होकर ममता बनर्जी पर भरोसा करना चाहता है। हम दूसरों के सामने नहीं झुकते, बल्कि हम साथियों को प्रशिक्षित करते हैं।”