MP Traffic Challan: ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले हो जाए सावधान! चालान जमा नहीं करने वालों के जब्त किए जाएंगे वाहन, जानें नया नियम

Deepak Meena
Published:

MP Traffic Challan: जिस तरह वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे यातायात नियमों में भी परिवर्तन किए जा रहे हैं। समय के साथ यातायात नियमों में भी कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं, ताकि वाहन चालकों को होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सके इतना ही नहीं बड़े-बड़े शहरों में लगने वाले ट्रैफिक से आम जनता को निजात दिलवाई जा सके।

ऐसे में अब यातायात नियमों के तहत एक और बड़ी कार्रवाई जल्दी शुरू की जा रही है, जिसमें नियमों की अवहेलना करने वालों के वाहन भी जप्त किए जाएंगे। बता दें कि यातायात नियम जो शुरू होने वाला है। उसके तहत बिना लाइसेंस के वाहन चलाने और बालक द्वारा वाहन चलाए जाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

Also Read: WTC Final: भारत की हार की ये शख्स रहा सबसे बड़ा विलेन, पीछे से किया ऑस्ट्रेलिया का सपोर्ट

इतना ही नहीं इनके वाहन भी जब्त किए जाएंगे। इस विषय में एडीजी, पुलिस ट्रेनिंग एवं रिसर्च इंस्टीटयूट (पीटीआरआइ) जी जनार्दन ने भोपाल और इंदौर के पुलिस आयुक्त व बाकी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा। साथ ही स्तिथि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं चालान की जो राशि जमा नहीं करता है उनके वाहन जब्त किए जाएंगे।