BPSC 71st Prelims Exam : बीपीएससी ने उम्मीदवारों को बड़ी जानकारी दी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की तिथि में अब कोई बदलाव नहीं होगा। परीक्षा अपने तय समय पर होगी।
आयोग ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के मुताबिक 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
बीपीएससी ने कहा कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द आयोग की वेबसाइट bpscbihar.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र और समय से जुड़ी जानकारी होगी। उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो कल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सामान्य अध्ययन, भारतीय इतिहास, संविधान, राजनीति, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान, करंट अफेयर्स और बिहार से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रारंभिक परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किए जाएंगे।
तीन चरणों में होगी परीक्षा
बता दे कि पहले प्रिलिम्स की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद मेंस परीक्षा का आयोजन होगा। मेंस परीक्षा में चार पेपर होंगे जबकि मेंस क्लियर करने वाले को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जहां उम्मीदवारों की पर्सनैलिटी, सामान्य ज्ञान और प्रशासनिक क्षमता की जांच की जाएगी।
किन पदों पर मिलेगी नियुक्ति
इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा, बिहार वित्त सेवा, राजस्व अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अहम पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी।
आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान देकर अपनी तैयारी पर फोकस करे और लेटेस्ट जानकारी के लिए सिर्फ बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें।