Dearness Allowances : फेस्टिवल सीजन में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत देने जा रही है। नवरात्रि से दिवाली के बीच जुलाई से दिसंबर की अवधि के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। अनुमान है कि इस बार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इससे 50 लाख कर्मचारी सहित 65 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा।
सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में साल में दो बार संशोधन किया जाता है। जनवरी और जुलाई महीने में उनके महंगाई भत्ते की दरों को संशोधित किया जाता है। जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके साथ यह बढ़कर 55% हो गया था। अब जुलाई 2025 से एक बार फिर से महंगाई भत्ता की दरों में बदलाव होगा। इस बार वृद्धि का ऐलान दिवाली से पहले होने की संभावना जताई जा रही है।
महंगाई भत्ता की दरों में होगा बदलाव
महंगाई भत्ते की दरें अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित होती है। जनवरी से जून 2025 तक के आंकड़े जारी हो चुके हैं। इंडेक्स का औसत स्कोर 145 आया है। जिससे DA का स्कोर 58.5% के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में जुलाई से दिसंबर तक के लिए महंगाई भत्ते में लगभग 3% की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।
जुलाई से सितंबर तक के एरियर का होगा भुगतान
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर मोहर लगने के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा इसके लिए आदेश जारी किए जाएंगे। बढ़ोतरी लागू होने की तारीख जुलाई 2025 से होगी। कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई से सितंबर तक के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।
महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद दर 55 से बढ़कर 58% हो सकती है। जल्दी कैबिनेट बैठक में इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि दिवाली से पहले कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है।