इस बैंक में है सैलरी और पेंशन अकाउंट तो जान लें नए नियम, 1 अक्टूबर से होंगे लागू, लिमिट तय

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 1, 2025

YES Bank New Rules : अगर आपका भी खाता इस बैंक मैं है तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी बेहद आवश्यक है। यस बैंक ने अपनी सैलरी अकाउंट और डिफेंस संबंधित अकाउंट के लिए नए चार्ज लागू करने की घोषणा की है।


1 अक्टूबर 2025 से यह बदलाव लागू होंगे। इसमें स्मार्ट सैलरी और यस विजय अकाउंट के सभी वेरिएंट शामिल है। जैसे एडवांटेज, एक्सक्लूसिव, डिफेंस, पेंशन और अग्निवीर अकाउंट

एडवांटेज और एक्सक्लूसिव अकाउंट

  • स्मार्ट सैलरी एडवांटेज अकाउंट के तहत ग्राहकों को रुपए डेबिट कार्ड मिलेगा। जिस पर 199 की जॉइनिंग फीस लगाई जाएगी।
  • वही स्मार्ट सैलरी एक्सक्लूसिव और ऊपर के वेरिएंट ग्राहकों को इंगेज या एक्सप्लोर डेबिट कार्ड मिलेगा सर से पूरी होने पर जॉइनिंग और रेनुअल चार्ज माफ किए जाएंगे।

चार्ज माफी की शर्तों

वही चार्ज माफी की शर्तों की बात करें तो हर महीने कम से कम 10000 रूपए की सैलरी क्रेडिट हो या 10000 का एवरेज बैलेंस बनाए रखना आवश्यक होगा।

एटीएम ट्रांजैक्शन

एटीएम ट्रांजैक्शन या अन्य बैंकों के एटीएम पर मेट्रो शहर में तीन बार और नॉन मेट्रो शहर में पांच बार तक एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री किए गए हैं।

इसके बाद फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपए और नॉन फाइनेंशियल पर 10 रूपए चार्ज की घोषणा की गई है।

इंटरनेशनल एटीएम के चार्ज की बात करें तो निकासी पर डेढ़ सौ रुपए और बैलेंस इंक्वारी पर 20 रूपए चार्ज की घोषणा की गई है।

चेक बाउंस होने की स्थिति में : पहली बार 500 रूपए और दूसरी बार में 750 रुपए का भुगतान करना होगा।

जीरो बैलेंस सुविधा : 3 महीने तक सैलरी क्रेडिट ना होने पर अकाउंट रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल जाएगा और उस पर 750 रुपए तक का नॉन मेंटेनेंस चार्ज लगेगा।

यश विजय अकाउंट

यश विजय अकाउंट की बात करें तो अकाउंट होल्डर को एलिमेंट और इंगेज डेबिट कार्ड फ्री मिलेगा। बैंक ब्रांच नोट एक्सेप्टर पर 1 लाख तक का या महीने में दो ट्रांजैक्शन फ्री किए गए हैं। इसके बाद 4.5 रुपए प्रति 1000 चार्ज किए जाएंगे। चेक रिटर्न चार्ज पहली बार में 350 रूपए या उसके बाद 750 रुपए का भुगतान करना होगा। ECS रिटर्न चार्ज को पहली बार 500 रूपए जबकि उसके बाद 550 रुपए निर्धारित किया गया है।

डिफेंस और पेंशन अकाउंट

वही डिफेंस और पेंशन अकाउंट की बात करें तो डिफेंस और पेंशन अकाउंट होल्डर को पहले जैसी सुविधा मिलती रहेगी। येस बैंक के एटीएम पर असीमित मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। NEFT, आरटीजीएस पूरी तरह से मुफ्त रहेगा। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं मुफ्त रहेगी।