मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और आप सभी को कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार है। बता दें कि बीजेपी की तरफ से अभी तक 136 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, लेकिन कांग्रेस ने अभी एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है।
लेकिन कांग्रेस की तरफ से इस बात की भी जानकारी दे दी गई है कि 15 तारीख तक उनकी पहली सूची जारी कर दी जाएगी जिसमें 100 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम रहेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले आए दिन राजनीतिक पार्टियों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं आए दिन कई दिग्गज नेता अपनी पार्टी में वापस आते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं कई नेता अपनी पार्टी से नाराज होकर विपक्ष का दामन थमते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस एक दिग्गज नेता की दोबारा वापसी हुई है। दरअसल, खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में वापसी हो गई। उन्होंने पिछले साल सितंबर में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
पूर्व विधायक का चुनाव से पहले कांग्रेस में दोबारा ज्वाइन करना कांग्रेस के लिए काफी फायदे का सौदा बताया जा रहा है क्योंकि खुरई विधानसभा से कांग्रेस के पास कोई भी तगड़ा प्रत्याशी नहीं था। अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में दोबारा वापसी की जानकारी ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेर की गई है।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता दी ऐसा में अब मान जा रहा है कि खुरई विधानसभा से कांग्रेस उन्हें अपना प्रत्याशी बन सकती है क्योंकि पहले से ही उनकी पकड़ काफी अच्छी है। गौरतलब है कि, इस बार का विधानसभा चुनाव काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। क्योंकि आम आदमी पार्टी इस बार बीजेपी,कांग्रेस दोनों का खेल बिगाड़ सकती है।