ढिंचैक पूजा के इस गाने को फैंस ने किया ट्रोल, सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की बहार

Ayushi
Published on:

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पूजा जैन उर्फ़ ढिंचैक पूजा को तो आप सभी लोग जानते ही होंगे। ढिंचैक पूजा ने अपने गानों से सलमान खान को भी दिवाना बना दिया था। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं। अपने गानों के चलते ढिंचैक पूजा ने खूब फेम हासिल की थी। जिसके बाद अब एक बार फिर वह अपने गानों की सुर्ख़ियों में छाई हुई है। साथ ही ट्रोल भी की जा रही है। आपको बता दे, सेल्फी मैंने ले ली आज, पिंक स्कूटर और नाच के पागल जैसे गानों को अपनी आवाज और गानों की अजीब लिरिक्स की वजह से पूजा ने लोगों को पागल किया है।

अब एक बार फिर ढिंचैक पूजा का नया गाना लेकर आई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाहर लग गई है। हाल ही में ये गाना रिलीज हुआ है। इसकी जानकारी खुद पूजा ने सोशल मीडिया पर दी है। इसकी जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर बिना गाना सुने लोग मीम्स शेयर कर पूजा को ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दे, जो गाना सुर्ख़ियों में छाया हुआ है वह बहुत ही अजीबोगरीब है। इस गाने का नाम है रोज-रोज काम है। इस गाने में पूजा ने हमारे सुबह से रात तक के काम को दिखाया है। इस गाने की लिरिक्स कुछ इस तरह है –

सुबह उठते हैं हम, ब्रश करते हैं हम
फिर खाते हैं हम, फिर जाते हैं हम
चाय बनाते हैं हम, उसे पीते हैं हम
नहाते हैं हम, फिर तैयार होते हैं हम

लोगों को ढिंचैक पूजा का ये गाना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा है। इस गाने को सुनने से पहले ही लोगों ने इसको लेकर पूजा को ट्रोल कर दिया है। साथ ही कमेंट्स कर इस गाने की निंदा भी की है। लोगों ने कानों में अंगुली डाल ली तो कोई कह रहा है कि अपने रिस्क पर सुनें। लेकिन फिर भी गाने को अब तक 100,042 व्यूज मिल चुके हैं। बता दे, इससे पहले भी पूजा लॉकडाउन में एक गाना लेकर आई थ। जिसका नाम था होगा ना कोरोना। ये गाना भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। पूजा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।