IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े और प्रमुख खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इस बार उनकी टीम में कुल 22 खिलाड़ी हैं, लेकिन इतने सारे खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग 11 में जगह बनाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कुछ खिलाड़ी, खासकर विदेशी खिलाड़ी, इस सीजन में बेंच पर ही रह सकते हैं।
आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनको शायद खेलने का मौका न मिले…
देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal)
RCB ने देवदत्त पडीक्कल को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन उनकी प्लेइंग 11 में जगह बनती दिख नहीं रही है। पडीक्कल का पिछला IPL सीजन खास नहीं रहा था जब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे। इसके अलावा, RCB के पास पहले से ही मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और क्रुणाल पांड्या जैसे ताकतवर बल्लेबाज मौजूद हैं, जिससे पडीक्कल के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल है।
लुंगी एनगीडी (Lungi Ngidi)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी को RCB ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि, पिछले तीन साल से वह आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं और अपनी राष्ट्रीय टीम से भी बाहर हैं। RCB के पास पहले से ही जोश हेजलवुड और यश दयाल जैसे शानदार गेंदबाज हैं, जो टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में, एनगीडी को शायद ही प्लेइंग 11 में जगह मिल पाएगी।
नुवान तुषारा
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को RCB ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि, उनकी प्लेइंग 11 में जगह बनना मुश्किल नजर आता है। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के दौरान तुषारा ने ज्यादा प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया। RCB के पास पहले से ही भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल जैसे गेंदबाज हैं, जिनके सामने तुषारा को प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल लगता है।
RCB ने IPL 2025 के लिए एक मजबूत टीम बनाई है, जिसमें कई शानदार खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, इतने सारे खिलाड़ियों के बीच कुछ को मैच खेलने का अवसर नहीं मिल पाएगा। देवदत्त पडीक्कल, लुंगी एनगीडी और नुवान तुषारा के लिए इस सीजन में बेंच पर बैठना ज्यादा संभावित नजर आता है, क्योंकि टीम में पहले से ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग 11 में शामिल होने की दौड़ में आगे हैं।