यह भ्रष्टाचार, परिवारवाद व तुष्टिकरण पर विकासवाद की जीत : जेपी नड्‌डा

Deepak Meena
Published on:

Lok Sabha Election 2024 Results Live Updates : यह भारत के जन-जन की विजय है! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को मिले इस जनसमर्थन के लिए मैं मोदी जी, समस्त वरिष्ठ नेताओं और हमारे निष्ठावान कोटिशः कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ।

यह भ्रष्टाचार, परिवारवाद व तुष्टिकरण पर विकासवाद की जीत है। ‘विकसित भारत’ निर्माण का हमारा संकल्प युवा, महिला, किसान, गरीब को सशक्त कर समृद्ध, सक्षम व आत्मनिर्भर भारत निर्माण के पथ पर अग्रसर है। लगातार तीसरी बार जनता-जनार्दन से मिले इस जनादेश के लिए मैं आभार प्रकट करता हूं।

– 2014 के बाद से आई देश में मजबूत सरकार
– पीएम की नीतियों को जनता ने आशीर्वाद दिया
– पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई
– 2014 में गरीब मां का बेटा पीएम बना
– केरल में बीजेपी ने खाता खोला है
– कुछ लोग 100 सीट जीतने पर ही धूम मचा रहे है
– पीएम मोदी जानते है देश को कैसे आगे बढ़ाना है
– ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार
– मोदीजी के नेतृत्व में बनी मजबूत सरकार
– विपक्ष भूल गया है, जनता मोदीजी के साथ है
– पीएम मोदी लगातार तीसरे बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है
– 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे मोदीजी
– 2014 में बुरी हालत में थी देश की अर्थव्यवस्था
– मोदी सरकार ने महिलाओं और किसानों का सम्मान किया
– विपक्ष लगातार नकारात्मक बाते करता रहा
– भारत की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंचेगी