ये है पूरे विश्व का इकलौता देश, जिसकी एक नही, तीन हैं राजधानियां!

ravigoswami
Published on:

अच्छी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए समान्य ज्ञान की जानकारी बहुत जररूरी होती है. देश के साथ दुनिया की जानकारी अहम हो जाती है. ऐसे में हम आज हम आपके लिए एक ऐसा सवाल लेकर आए हैं, जिसके बारे में आपने कभी ना सुना होगा और ना ही कभी सोचा होगा. इससे आपकी समान्य ज्ञान की जानकारी और बढ़ेगी .

सवाल ये है कि पूरी दुनिया एकमात्र ऐसा कौन सा देश है, जिसकी तीन अलग-अलग राजधानियां हैं. इस सावाल से पता चलेगा आपको दुनिया के समान्य ज्ञान की कितनी जानकारी है. इस सावाल के लिए आपको 10 सेकंड का समय देता हूं. हालांकि, अगर आप इसका जवाब नहीं जानते तो कोई बात नहीं हमने इसका जवाब विस्तारपूर्वक नीचे बता रखा है.

जवाब – आपको बता दें तीन राजधानियों वाला दुनिया का एकमात्र देश दक्षिण अफ्रीका है. दक्षिण अफ्रीका की वो तीन राजधानियां कुछ इस प्रकार हैंरू केप टाउन , ब्लॉमफोन्टेन और प्रिटोरिया.केप टाउन, साउथ अफ्रीका की विधायी राजधानी है. वहीं, ब्लॉमफ़ोन्टेन न्यायिक राजधानी है, और प्रिटोरिया प्रशासनिक और कार्यकारी राजधानी है.

जानकारी के लिए बता दें केप टाउन दक्षिण अफ्रीका की संसद का शहर है. यह अपने बंदरगाह, केप पॉइंट और टेबल माउंटेन के लिए प्रसिद्ध है. वहीं,इ ब्लॉमफोन्टेन वो नाम है, जिसमें स्पष्ट रूप से डच की जड़ें हैं और यह फ्री स्टेट प्रांत की राजधानी भी है. प्रिटोरिया शहर की बात करें तो यह दक्षिण अफ्रीका का सातवां सबसे बड़ा शहर है यह शहर प्रशासनिक और कार्यकारी राजधानी के रूप में कार्य करती है और यह दक्षिण अफ्रीका के सभी विदेशी दूतावासों की मेजबानी भी करती है.