राज्यसभा में 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ, एनडीए ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, 12 सदस्य चुने गए निर्विरोध

Share on:

राज्यसभा की 12 सीटों के लिए उपचुनाव हुए. ये सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 11 सीटें जीतीं। कांग्रेस ने एक सीट जीती. राज्यसभा में बीजेपी की स्थिति मजबूत हुई. उनके गठबंधन के पास पूर्ण बहुमत है. इतिहास में पहली बार एनडीए राज्यसभा में स्वतंत्र हो गई है. इसलिए मोदी सरकार को बिल पास कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. बहुमत के करीब कैसे पहुंची एनडीए? आइये इसे समझते हैं. राज्यसभा की 12 सीटों में बीजेपी के 9 और उसकी सहयोगी पार्टी के 2 सदस्य निर्विरोध चुने गए. कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव जीत लिया है. राजस्थान से बीजेपी के रवनीत सिंह बिट्टू, हरियाणा से किरण चौधरी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन और बिहार से मनन कुमार मिश्रा निर्विरोध चुने गए. एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक पार्टी के नेता उपेन्द्र कुशवाह ने बिहार से जीत हासिल की।