टीम इंडिया में पहली हार के बाद शामिल हुआ यह घातक ऑलराउंडर, BCCI ने अचानक किया बड़ा बदलाव

ravigoswami
Published on:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था। टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस हार के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्तूबर से खेला जाएगा। ये मैच पुणे में खेला जाना है। वहीं तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। बता दें की भारतीय टीम को बेंगलुरु में खेले गए पहले मैच में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। मेहमान टीम के सामने टीम इंडिया ने 8 विकेट से पहला टेस्ट मैच गंवाया। इसके बाद अब टीम में वाशिंगटन सुंदर को शामिल कर लिया गया है। सुदंर, दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय दल में शामिल हुए हैं।