नेपाल का यह लड़का है भगवान हनुमान का अवतार? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

diksha
Published on:

नेपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़के को हनुमान जी का रूप बताया जा रहा है. अपनी पूंछ की वजह से सोशल मीडिया पर यह लड़का चर्चा का विषय बन गया है.

नेपाल के 16 साल के देशांत अधिकारी की कमर में से 70 सेंटीमीटर लंबी पूंछ लटकती हुई दिखाई दे रही है. अपनी इस पूंछ को पहले तो देशांत ने दुनिया से छुपाया. इलाज के लिए माता-पिता उसे नेपाल और विदेशों के हॉस्पिटल तक लेकर गए. लेकिन उसका बढ़ना कोई नहीं रोक पाया. इस सब से परेशान होकर देशांत के पेरेंट्स उसे एक पुजारी के पास लेकर गए और सारी परेशानी बताई. पूंछ देखने के बाद पुजारी ने बच्चे को भगवान हनुमान का अवतार बता दिया है. जिसके चलते पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर इस बच्चे की चर्चा हो रही है.

Must Read- Indore में लव जिहाद, लखनऊ से नाबालिग को लेने आया युवक, इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, ये है पूरा मामला

अब तक लोगों से छुपने वाला देशांत इस बात को लेकर काफी खुश हैं और उसका कहना है कि ‘मेरा एक वीडियो वायरल हो गया है और अब हजारों लोग मेरी पूंछ की वजह से मुझे जाननो लगे हैं, इसलिए अब मुझे अपनी पूंछ दुनिया को दिखाने में कोई दिक्कत नहीं है.

पुजारी की ओर से बच्चे के लिए यह भी कहा गया है कि उसकी पूछ को ना ही कंघी किया जाए और ना ही काटा जाए. बच्चा भगवान हनुमान का अवतार हो सकता है और इसके पास दैवीय शक्तियां भी हो सकती हैं. बहरहाल यह बच्चा अपने अंदर दैवीय शक्ति समेटे हो या नहीं लेकिन अपनी लंबी पूछ की वजह से यह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.