शाहरुख, सलमान से भी ज्यादा फीस बसूलता हैं ये एक्टर, नाम जान चौंक जाएंगे आप

bhawna_ghamasan
Updated on:

भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में एक ऐसा नाम शामिल है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में ना तो सलमान खान है, ना शाहरुख खान, ना ही अल्लू अर्जुन और ना ही प्रवास तो फिर सोचिए कौन होगा वो जो जिसकी फीस इन सभी से ज्यादा हैं। वो एक्टर कोई और नहीं थलापति विजय है जी हां थलापति विजय की फीस एक फिल्म के बजट से भी ज्यादा मानी जाती है।

Did you know how Thalapathy Vijay is passing time during this lockdown ...

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुपरस्टार थलापति विजय की फीस चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि 48 साल के सुपरस्टार थलापति को अपकमिंग फिल्म के लिए खूब मोटी रकम दी जा रही हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक एजीएम एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म में सुपरस्टार थलापति को 20 या 50 करोड़ नहीं बल्कि 200 करोड़ फीस मिलेगी। हालांकि थलापति विजय इतनी मोटी फीस चार्ज करेंगे इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।

JILLA LATEST STILLS - A BLOG FOR ALL VIJAY FANS ACROSS THE GLOBE

फिलहाल थलापति विजय फिल्म लियो की शूटिंग कर रहे हैं। गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म में थलापति विजय खूब सारा एक्शन और सस्पेंस का तड़का लगाते नजर आएंगे कहा यह भी जा रहा है कि थलापति विजय के इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। जिस भी फिल्म में संजय दत्त विलेन का किरदार निभाते हैं वह फिल्म सनसनी फैला देती है।सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है तमिल फिल्म लियो को हिंदी, कन्नड़, तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।