साल 2024 के लिए राज्य सरकार ने भोपाल जिले में चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। वहीं, सार्वजनिक छुट्टियों में भी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। इसमें अनंत चतुर्दशी, महाअष्टमी, भाईदूज और भोपाल गैस ट्रेजेडी पर लोकल हॉलीडे रहेगी।
आपको बता दें की इस संबंध में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने 10 दिन पहले सीएम को पत्र लिखा था। इन सभी अवकाश वाले दिनों पर सरकारी कार्यालय और संस्थाएं बंद रहेंगी। चार स्थानीय अवकाश भोपाल जिले के लिए घोषित किए गए हैं।
17 सितम्बर 2024 को अनंत चतुर्दशी, 11 अक्टूबर को दशहरा का दूसरा दिन (दुर्गा विसर्जन), 01 नवंबर को दीपावली का दूसरा दिन के लिए पूरे भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस (Bhopal Gas Tragedy Memorial Day) 03 दिसम्बर 2024 को केवल भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।