अगले कुछ घंटो में इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

अगले 48 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून के चलते बारिश की संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी जिलों में भी भारी बारिश होगी। IMD ने क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश में प्री-मानसून की लहर का अहसास होने लगा है। हालांकि, इस सीजन में राज्य में मानसून देरी से आने की संभावना है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

वर्तमान में दो चक्रवाती परिसंचरण तंत्र सक्रिय हैं। दक्षिणी क्षेत्र में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, हवा की गति भी अधिक है। उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में भी ऐसी ही स्थितियां बन रही हैं। इसलिए प्रदेश में मानसून के आने से पहले आंधी, बिजली और बारिश की स्थितियां बनी रहेंगी।

‘कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट’

मौसम विभाग ने आज रविवार को धार, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, छिंदवाड़ा, सीधी, नरसिंहपुर, पांढुर्ना, सिवनी और बालाघाट जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

‘मानसून का आगमन’

इसी तरह भोपाल, इंदौर, राजगढ़, आगर-मालवा, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, हरदा, बैतूल, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, कटनी, सीधी, ग्वालियर, शाजापुर, बैतूल, शहडोल, सीधी समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की सम्भावना है।