अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं। पश्चिम के बादल एक बार फिर मध्य प्रदेश के पूरे आसमान पर छा गए हैं और उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है।

मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ पानी गिरा। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, चंबल, ग्वालियर संभाग के जिलों समेत धार, इंदौर, खरगोन, बुराहनपुर, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, आगर और मंदसौर में बारिश होने की सम्भावना है।

Also Read – MP के स्कूल में हिंदू छात्राओं का हिजाब में फोटो वायरल, मचा हड़कंप, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। भिंड, ग्वालियर, मुरैना, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, सिंगरौली, रीवा, सतना, सीधी, बालाघाट के लिए मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के विभिन्न शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने का सिलसिला जारी है।