मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा आज जो चेतावनी जारी की गई है उसके बाद इंदौर की तमाम दागी संस्थाओं में हड़कंप मच गया है गृह निर्माण संस्थाएं बनाकर हजारों लोगों से रुपया वसूल करके उन्हें प्लाट नहीं देने के गुनाह करने वाले संस्थाओं के पदाधिकारी अब इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं ।
ALSO READ: MP News: जबरदस्त बढ़े इंदौर-दुबई फ्लाइट की टिकट के दाम, जानें कीमत
हालांकि इनमें से कुछ भूमाफिया यह भी कह रहे हैं कि सरकार बार-बार सिर्फ ऐलान करती है कोई बड़ी कार्रवाई होती नहीं है इसलिए डरने की बात नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह गृह निर्माण सहकारी संस्था से पीड़ित सदस्यों को न्याय दिलाने के मूड में है और इसीलिए उन्होंने चेतावनी भी दे दी है किया तो जाए सदस्यों को उनका हक दिया जाए अन्यथा संस्थाओं के पदाधिकारी जेल जाने के लिए तैयार रहें ।
इंदौर शहर में बड़े पैमाने पर गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले किए गए कई जगह हालात इतने बदतर हैं कि पूरी संस्था ही बेच दी गई संस्था के प्राथमिक सदस्यों को एक भी प्लाट नहीं मिल पाया और इसमें सहकारिता विभाग में जो भूमिका निभाई वह बेहद शर्मनाक रही ।