Gold-Silver Price : जल्दी करें! सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानें आज का भाव..

Shivani Rathore
Published on:
Gold

नई दिल्ली : वैसे तो आप सभी जानते है कि कोरोना काल की वजह से रुकी शादी-ब्याह अब इन दिनों धूम-धाम से हो रहे है। ऐसे में अगर आपके परिवार या घर में भी शादी होने जा रही है और आप सोना-चांदी खरीदने की तैयारी में है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। जी हाँ, आपको बता दे कि इन दिनों सोना-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है, जिसका लाभ आप आसानी से उठा सकते है।

यह भी पढ़े : Weather Update : चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं, इतने डिग्री पहुंचा तापमान

दरअसल, इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी दर्ज की गई है, जबकि चांदी के भाव में 392 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 25 मार्च से 29 अप्रैल की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,077 था, जो शुक्रवार तक घटकर 52,055 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 65,166 से घटकर 64,774 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

यह भी पढ़े : money laundering case : ED की Jacqueline Fernandez पर बड़ी कार्यवाई, अटैच की 7.27 Cr की संपत्ति

जानें एक सप्ताह में कितना बदला सोने का भाव..  
25 अप्रैल – 52,077 रु. प्रति 10 ग्रा.
26 अप्रैल – 51,993 रु. प्रति 10 ग्रा.
27 अप्रैल – 51,749 रु. प्रति 10 ग्रा.
28 अप्रैल – 51,526 रु. प्रति 10 ग्रा.
29 अप्रैल – 52,055 रु. प्रति 10 ग्रा.

जानें एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का भाव..
25 अप्रैल – 65,166 रु. प्रति कि.
26 अप्रैल – 65,597 रु. प्रति कि.
27 अप्रैल – 65,277 रु. प्रति कि.
28 अप्रैल – 64,266 रु.प्रति कि.
29 अप्रैल – 64,774 रु. प्रति कि.