MP News : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में बदलाव की स्तिथि बनी हुई थी, क्योंकि जिस तरह से मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को हार झेलनी पड़ी है इसका अनुमान तो कोई ने भी नहीं लगाया था, हालांकि अब बीजेपी के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव में लग गई है।
लेकिन चुनाव हारने के बाद से ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी। इन सबके बीच शनिवार देर शाम कांग्रेस ने दिग्गज नेता जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही उमंग सिंघार को सीएलपी लीडर और हेमंत कटारे को मध्यप्रदेश का डिप्टी लीडक बनाया गया है।
इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही जीतू पटवारी को बधाई संदेश मिल रहे हैं देर रात बिजलपुर में समर्थकों का जन सैलाब देखने को मिला। जिन्होंने जीतू पटवारी को मिले प्रदेश अध्यक्ष की कमान के बाद जमकर आतिशबाजी भी की। जीतू पटवारी पर पार्टी ने जिस तरह से भरोसा जताया उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
अब इस बीच जीतू पटवारी का एक बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कहा है, मैं अध्यक्ष हूं लेकिन काम सारे सामूहिक नेतृत्व से होंगे। हम सब मिलकर काम करेंगे। मध्य प्रदेश में किसी गुटबाजी की जगह नहीं है।