बाणगंगा नटेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे में हुआ खुलासा, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Share on:

इन्दौर: शहर में चोरी नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अकुंश लगाने से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया द्वारा इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त इन्दौर(ज़ोन-03) धर्मेन्द्र भदौरिया एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर धैर्यशील येवले द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र के मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा गया है।

पुलिस थाना बाणगंगा पर दिनांक 07.05.2022 को नटेश्वर महादेव मंदिर कुम्हारखाड़ी के पुजारी लव दिक्षित पिता कृष्ण गोपाल दिक्षित उम्र 30 साल निवासी 111 बाणगंगा मैन रोड इन्दौर ने रिपोर्ट की, कि फरियादी कुम्हारखाड़ी पर स्थित नटेश्वर महावेद मंदिर में पूजा-पाठ करते है । दिनांक 05.05.2022 एवं 06.05.2022 की मध्यरात्री में कोई अज्ञात चोर मंदिर के मैन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में नटेश्वर महादेव के ऊपर लगा हुआ पीतल का घण्टा, पीतल के जलाधारी, नाग देव, तांबे के लोटे, आरती की थाली, कलश आदि चुरा ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 711/2022 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Must Read- BPSC Paper Leak: रद्द की गई प्रारंभिक परीक्षा, उम्मीदवारों ने लगाए कई आरोप

बाणगंगा क्षेत्र में हुई उक्त मंदिर चोरी के अज्ञात बदमाश की धड़पकड़ कर चोरी गयी। मशरुका की बरामदगी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा मंदिर चोरी की घटना के संबंध में संवेदनशील तरीके से त्वरित रुप से कार्यवाही कर घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया एवं घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटैज चैक किये। घटना स्थल के आसपास लगे कई कैमरे के सीसीटीवी फुटैज चैक कर चैन बनाई गई एवं उक्त फुटैज चैन के आधार पर मंदिर में चोरी करने वाली महिला की पहचान की गई। जिसके आधार पर महिला की तलाश कर
आरोपियां सोनू पति आकाश जायसवाल उम्र 28 साल निवासी कमला नेहरु नगर गार्डन के पास इन्दौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसने कुम्हारखाडी नटेश्वर महादेव मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया । महिला के घर से मंदिर से चोरी गया जलाधारी, तांबे व पीतल के नाग देव, कलश, घंटी, लड्डु गोपाल, 07 नग लोटे, आरती की थाली, चरणामृत का बर्तन आदि बरामद किये गए।

महिला के द्वारा बताया गया कि मंदिर का पीतल का घण्टा उसने वृंदावन कालोनी में एक बर्तनवाले को बेच दिया था। महिला की निशांदेही से वृंदावन कालोनी में मातेश्वरी बर्तन भंडार की दुकान वाले मोहित वर्मा पिता चंद्रशेखर वर्मा उम्र 30 साल निवासी 92, बड़ा गणपति इन्दौर के घर से मंदिर से चोरी हुई मंदिर का पीतल का घण्टा बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपी मोहित वर्मा को चोरी का सामान खरीदने के जुर्म में धारा 411 भादवि का आरोपी बनाया गया हैं ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी एवं उनि स्वराज डाबी, उनि जगदीश मालवीय, प्र.आर. राजीव यादव, आर. राजकुमार चौबे, आर. प्रदीप शर्मा, आर. हीरामणि मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।