World Largest Hindu Temple: यहां बनने जा रहा हैं विश्व का सबसे बड़ा अद्भुत मंदिर। आपसे कोई पूछे की सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कौनसा है, तो आप इंडिया में ही बने सबसे बड़े देवालय में से किसी एक का नाम लेंगे, लेकिन आपको बता दें कि आपका ये आंसर सरासर गलत होगा, क्योंकि विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अमेरिका में बनकर रेडी हो चुका है। जिसके साथ ही यह दुनियाभर का सबसे लार्जेस्ट मंदिर कहलाएगा।
इस संस्थान ने बनवाया है विश्व का सबसे बड़ा अद्भुत मंदिर
दरअसल न्यूजर्सी के रॉबिंसविले में बने इस अद्भुत देव स्थल का निर्माण स्वामीनारायण संप्रदाय ने करवाया है, जिसका प्रारंभण 8 अक्टूबर को किया जाएगा। दरअसल स्वामीनारायण देवालय की आर्टवर्क को प्राचीन इंडियन कल्चर को जहन में रखकर बनाया गया है। इसी के साथ स्वामीनारायण संघ का ये मंदिर 162 एकड़ में बना हुआ है। मंदिर 134 फुट बड़ा और 87 फुट चौड़ा है। जिसमें 108 पिलर और तीन गर्भगृह बने हुए हैं।
क्या है विश्व के सबसे बड़े हिन्दु टेम्पल की स्पेशलिटी
असल में शिल्पशास्त्र के अनुसार निर्माणित इस अद्भुत देव स्थल में इटालियन करारा मार्बल का इस्तेमाल किया गया है। इस देवभूमि के आर्टिस्टिक चित्र के लिए 13,499 स्टोन का इस्तेमाल किया गया है और इसकी विशेष बात यह है कि इन पाषाणों पर नक्काशी का पूरा काम इंडिया में ही गतिबद्ध करवाया गया है। इसका भूमिपूजन 5 अक्टूबर को रखा जाएगा।
इसी के साथ यज्ञेश पटेल कहते हैं, “यहां हिस्ट्री को तराशा जा रहा है। वहीं मंदिर को सभी पर्यटकों और दर्शनार्थियों के लिए खुले रखने से, वे सांस्कृतिक कला और वास्तुकला, कल्चर के विषय में सीखेंगे। यह देवभूमि इस राष्ट्र के ताने-बाने को जोड़ता है। यह न सिर्फ कई अमेरिकियों के लिए सेलिब्रेट करने के लिए गर्व का पल है।”
विश्व के सबसे बड़े और अलौकिक मंदिर की विशेषता
दरअसल विशेषज्ञों की राय मानें तो देवस्थल को कुछ इस तरह से सजाया गया है कि इसे एक हजार वर्ष तक भी कुछ नहीं होगा। इस अध्भुत और अलौकिक मंदिर के निर्माण के लिए चूना पत्थर, गुलाबी बलुआ पत्थर, संगमरमर और ग्रेनाइट समेत चार तरह के पाषाणों का इस्तेमाल किया गया है। इनकी स्पेशलिटी होती है कि ये अत्यधिक ग्रीष्म और अत्यंत तीव्र सर्द का सामना भी कर सकते हैं।