भंवरकुंआ चौराहे से तेजाजी नगर तक सेन्टर लाईन डालने का कार्य हुआ शुरू

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश पर भंवर कुआ चौराहा से तेजाजी नगर तक बायपास तक सडक विस्तारीकरण, चौडीकरण व निर्माण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए, आज उपयंत्री श्री नरेश जायसवाल व अन्य द्वारा भंवरकुआ चौराहे से तेजाजी नगर बायपास अंडरपास तक सेन्टर लाईन डालने का कार्य किया गया।

must read: OMICRON: प्रशासन तो हो गया अलर्ट, पर चालान काटने पर भड़की महिला करने लगी हाथापाई, देखे वीडियो

विदित हो कि भंवरकुआ चौराहे से तेजाजी नगर बायपास अंडरपास तक 6.50 कि.मी. लंबी, 31.70 मीटर चौडाई के 6 लेन सडक विस्तारीकरण व चौडीकरण निर्माण के कार्यो का विगत दिनो मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारंभ किया गया है, उक्त सडक निर्माण व विस्तारीकरण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के उददेश्य से निगम द्वारा आज सेन्टर लाईन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया।