देवास। ओमीक्रॉन(OMICRON) की वजह से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अब जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया हैं। इसी कड़ी में शहर के बीचोंबीच स्थित सयाजी द्वार के निकट AB रोड़ पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने बगैर मास्क पहने राहगीरों/वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की।