दुनिया के दिग्गजों के बीच PM Modi को ढूंढते हुए पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति, थपकी देकर मिलाया हाथ, Video Viral

diksha
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो दिवसीय जर्मनी के द्वारे पर गए हुए हैं. यहां पर G7 बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं आज उनके दौरे का आखरी दिन है. यहां पर रहने वाले भारतीयों ने पीएम मोदी का जमकर स्वागत किया है. इस दौरान मोदी म्यूनिख में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में भी शामिल हुए जहां उन्होंने अपने संबोधन में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया.

इसी बीच जर्मनी में वर्ल्ड के लीडर्स के साथ पीएम मोदी (PM Modi) की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर भारत के बढ़ते हुए सम्मान का एक नजारा सामने आया है. बता दें कि नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी से हाथ मिलाने के लिए दौड़े दौड़े चले आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बातचीत कर रहे हैं. तभी पीछे से अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें थपकी देते हैं और हाथ मिला लेते हैं. इस दौरान वहां आसपास कई दिग्गज नेता मौजूद थे लेकिन बाइडेन सीधे पीएम मोदी के पास पहुंचे.

 

Must Read- क्या राजस्थान में भी गहराएगा सियासी संकट? CM गहलोत के हमलों पर सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी

दोनों नेताओं की यह गर्मजोशी भरी मुलाकात इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. खास बात तो यह है कि इस वीडियो में और सामने आई तस्वीरों में पीएम मोदी (PM Modi) की तीनो ही नेताओं के साथ एक शानदार केमिस्ट्री दिखाई दी. एक अन्य तस्वीर भी सामने आई है जिसमें पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ चाय पीते हुए चर्चा कर रहे हैं.

इसके पहले पीएम मोदी (PM Modi) अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडिस से मिले थे. जहां पर दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने के विषय पर चर्चा हुई थी. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के संबंध में ट्वीट किया गया था. इसमें बताया गया कि पीएम मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात करते हुए दोनों देशों के वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया है. बता दें कि जिस G7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री 2 दिन के लिए जर्मनी गए हैं. इसमें खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, आतंकवाद पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

G7 शिखर सम्मेलन को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जाएंगे. यहां पर वह यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक खलीफा बिन जायद अल नाहयानन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए जा रहे हैं. बता दें कि शेख खलीफा का पिछले महीने 13 तारीख को निधन हो गया था.