Deepika-Ranveer की फिल्म ’83’ का धमाकेदार Teaser रिलीज, दिखा जबरदस्त अंदाज

Pinal Patidar
Updated on:
film 83

Deepika Padukone और Ranveer Singh बॉलीवुड के एक ऐसे कपल है जो आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। यह दोनों बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए दर्शक बेकरार रहते हैं। वहीं इन दिनों (Deepika Padukone) और (Ranveer Singh) अपनी अपकमिंग फिल्म ’83’ को लेकर चर्चा में बने हुए है।

हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। ये टीजर एक क्रिकेट स्टेडियम से शुरु होता है, जिसमें एक मैच चलता है जो बड़े मोड़ पर आ जाता है। वहीं टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं इन दौरान भारत ने अपना पहला विश्व कप जीतकर इतिहास बनाया था। फिल्म को कबीर खान द्वारा निर्देशित की गई है। फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Also Read – Disha Patani ने समुद्र किनारे दिखाई कातिलाना अदाएं, बिकिनी पहन ढाया कहर

Has Deepika Padukone turned down Ranveer Singh-starrer 83? - Movies News

वहीं टीजर को शेयर कर रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘सबसे बड़ी कहानी, सबसे बड़ा इतिहास। फिल्म ’83’ 24 दिसंबर, 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य किरदार में नजर आ रहे है।