इंदौर(Indore News): पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र(Harinarayanchari Mishra) द्वारा नगर मे अपहर्ता / गुमशुदा के प्रकरणो को प्राथमिकता से लेते हुए , इनमें तत्काल कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया(Manish Kapuria) के मार्ग दर्शन में पुलिस उपायुक्त ( जोन -2 ) इन्दौर संपत उपाध्याय व अति . पुलिस उपायुक्त ( जोन -2 ) इन्दौर राजेश व्यास द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त ( परदेशीपुरा ) इन्दौर निहित उपाध्याय के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी परदेशीपुरा पंकज द्विवेदी को अपहर्ता / गुमशुदा की तलाश करने हेतु निर्देशित किया था ।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में थाना परदेशीपुरा पुलिस द्वारा अपहर्ता / गुमशुदा को प्रकरण पंजीबद्ध के उपरांत मात्र तीन दिनो मे ही ढुढने मे सफलता प्राप्त की है । घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/01/2022 को शीलनाथ कैम्प शंकर कुम्हार का बगीचा परदेशीपुरा इन्दौर निवासी द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी पुत्री उम्र 14 साल 09 माह की अपनी सहेली के घर जाने का बोलकर गयी जो वापस घर नहीं आयी है ।
Must Read :इस शख्स ने बनाया था CM पर आपत्तिजनक वीडियो, अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में
उक्त सूचना पर से थाना परदेशीपुरा पर तत्काल अपराध धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान थाना परदेशीपुरा की अलग – अलग पुलिस टीमों को अपहर्ता / गुमशुदा बालिका की तलाश हेतु संदिग्ध स्थानो पर रवाना कर घटना स्थल के आस – पास के सी.सी.टी.व्ही फुटैज एवं उसकी सहेली से पुछताछ की गयी । जिसे परदेशीपुरा पुलिस की एक टीम के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध के उपरांत मात्र तीन दिनों के अंदर ही विधिवत आरोपी के कब्जे से ढूंढने में सफलता हासिल की ।
और अपहर्ता / गुमशुदा बालिका को उसकी माँ के सुपुर्द किया गया । बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा के निर्देशन में उनि . कमलसिहं , सउनि प्यारसिंह बारिया प्र.आर. भूपेन्द्रसिंह म.प्र.आर. अनितासिंह , म.आर . प्रियंका आर . लक्ष्मण , की सराहनीय भूमिका रही ।
Must Read : अपने ग्राहकों के लिए EPFO ने जारी किया अलर्ट, UAN पर जाने नया अपडेट!