मेक्सिको में मिले एलियन के कंकालों से नहीं हुई छेड़छाड़, टेस्टिंग में हुआ साबित, जीवित थे कभी कंकाल

Share on:

पिछले हफ्ते मेक्सिको की संसद में दिखाए गए एलियन के शवों का लैब टेस्ट हुआ है। दरअसल यह शव दिखाकर संसद में इन्हे एलियन का शव बताया गया था। जिसके बाद से ही दुनिया में इस बात पर बहस छिड़ी हुई है। सच सामने लाने के लिए इसकी जाँच के आदेश जारी किए गए थे।

अब इसकी रिपोर्ट सामने आ जाने पर रिपोर्ट्स में आया है कि ममी को अलग-अलग हड्डियों से जोड़कर नहीं बनाया गया है। तथा यह जो कंकाल दिखाया गया है वह पूरा एक ही कंकाल है। जानकारी में सामने आया है की टेस्ट में एलियन के कंकाल से छेड़छाड़ या जोड़-तोड़ के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं।

दरअसल जो टेस्ट एलियन पर किये गए है वे नेवी के फोरेंसिक डॉक्टर जोश बेनिटेज ने किए है। मामले में अधिक जानकारी साझा करते हुए मेक्सिकन नेवी में हेल्थ साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ने बताया की- ‘कंकालों की जांच से पता चलता है कि यह एक समय पर जीवित थे और इनमें से एक के शरीर में अंडे भी मौजूद हैं। संभावना है कि मौत से पहले ये प्रेग्नेंट था। उन्होंने ये भी कहा है कि इन शवों का इंसानों से कोई लेना-देना नहीं है।’

दावों को वैज्ञानिकों ने बताया झूठा
इस मामले में दुनियाभर के वैज्ञानिक अपनी अपनी राय रख रहे है कई वैज्ञानिकों ने दुनियाभर में वायरल हो रहे कथित एलियन ममी को खारिज करते हुए इसे एक क्रिमिनल स्टंट बताया था। इस मामले को लेकर नासा के वैज्ञानिक ने सवाल किया था कि मोसान कथित एलियन के शवों का डेटा पब्लिक क्यों नहीं कर रहे हैं।