रायपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पर एक शादी महारोह में बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार, होटल में शादी के स्टेज पर एंट्री के दौरान हार्नेस टूटने से दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बुरी तरह गिर गए. हालांकि इस हादसे में उन्हें सिर्फ हलकी चोटें ही लगी है.
वहीं, इस हादसे को लेकर इवेंट कंपनी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराइ गई है. बता दें कि सोशल पर इस हादसे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख कर हर कोई हैरान हो रहा है और अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहा है.