इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर नगर निगम के द्वारा भवन अनुज्ञा के साथ लिए जाने वाले शुल्क में की गई वृद्धि को अनुचित करार दिया है। उन्होंने यह शुल्क वृद्धि तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है।
शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इंदौर नगर निगम परिषद की बैठक में बजट प्रस्तुत करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा अपने बजट भाषण में यह कहा गया था कि न तो कोई भी नया कर लगाया जा रहा है और ना ही किसी कर की दर में वृद्धि की जा रही है । उनके द्वारा निगम परिषद की बैठक में झूठ बोलकर पार्षदों को गलत जानकारी दी गई। उसी समय समाचार पत्रों के द्वारा कालोनियों के संपत्ति कर के शुल्क में की गई वृद्धि का भंडाफोड़ कर दिया गया था। अब यह हकीकत सामने आ रही है कि इस बजट में प्रावधान करते हुए भवन अनुज्ञा के समय लिए जाने वाले शुल्क में वृद्धि कर दी गई है ।
विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि शुल्क की दरों में यह वृद्धि आपत्तिजनक है। जनहित में यह आवश्यक है कि नगर निगम के द्वारा एक वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाएं। महापौर को चाहिए कि वे शहर की जनता से बजट भाषण के दौरान झूठ बोलने के लिए माफी मांगे।