CM की उपस्थिति में होगा इंदौर गौरव दिवस का मुख्य समारोह, प्रख्यात गायिका सुनिधि चौहान देगी गीतो की प्रस्तुति

Deepak Meena
Published on:
इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि स्वच्छता में देश में सिरमौर इंदौर का गौरव दिवस प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में दिनांक 31 मई 2023 को नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मनाया जावेगा।  इस अवसर पर मान. मंत्री, मान. सांसद, मान. विधायक व अन्य जनप्रतिनिधिगण व अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहेगे।
इस संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इलैयाराजा टी, निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया गया।  इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन व अन्य विभागो के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल में अतिथियों व गणमान्य नागरिको के समारोह स्थल पर प्रवेश व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था के साथ ही क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था के संबंध में संबधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  साथ ही इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में कलाकारो द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति, समारोह में कि जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में भी चर्चा की गई।
इंदौर गौरव दिवस पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मान. मुख्यमंत्रीजी का 50 से अधिक कलाकार समुह द्वारा डमरू व शंखनाद से स्वागत आगमन किया जावेगा, म्युजिकल बैण्ड प्रस्तुति, कृष्णलीला प्रस्तुति, इसके पश्चात शिव महिमा समुह प्रस्तुति, देवी मां अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, कन्या पुजन के साथ ही अतिथियो द्वारा इंदौर गौरव का सम्मान पश्चात बाल कलाकारो व सुश्री रागिनी मक्खर द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर पर आधारित प्रस्तुति, लाईट एंड साउण्ड शो की प्रस्तुति के साथ ही समारोह में प्रख्यात गाकिा सुनिधि चौहान के गीतो की प्र्रस्तुति के पश्चात अंत में भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जावेगा।
पार्किंग की रहेगी विशेष व्यवस्था 
इंदौर गौरव दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आने वाले नागरिको के लिये प्रवेश द्वार अनुसार अलग-अलग स्थानो पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी, जिनमें
गेट नंबर 02 से प्रवेश करने वाले दर्शको के 2 व 4 पहिया वाहनो की पार्किंग व्यवस्था एसबीआई परिसर में रहेगी।
गेट नंबर 03, व 05 से प्रवेश करने वाले दर्शको के 2 पहिया वाहनो की पार्किंग व्यवस्था झोन क्रमांक 11 के सामने डेंट कॉलेज  तथा 4 पहियां वाहनो की एमपीपीएससी ऑफिस पानी की टंकी जिला जेल के सामने डेली कॉलेज के सामने में रहेगी।
साथ ही शहरवासियो का इंदौर गौरव में अधिक से अधिक सहभागिता की दृष्टि से नेहरू स्टेडियम के प्रवेश द्वार क्रमंाक 03 व 05 मंे बिना प्रवेश पास के भी प्रवेश रहेगा।