राममंदिर केस के अहम गवाह और कथावाचक ‘रामभद्राचार्य’ की तबियत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे कई अनुयायी

Suruchi
Published on:

हिन्दू धर्म को लेकर प्रखर रहने वाले एवं कथावाचक जगदगुरू रामभद्राचार्य की तबियत खराब होने से उन्हें आगरा के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।बता दें स्वामी रामभद्राचार्य को सांस लेने में समस्या का समना करन पड़ रहा था । वहीं हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक स्वामी रामभद्राचार्य महाराज को की सांस फूल रही थी जिसके चलते डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू किया।

रामभद्राचार्य का अस्वस्थ होने और उन्हें हास्पिटल में भर्ती कराए जाने की सूचना इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुई तो उनके अनुयाइयों में चिंता का भाव भर गया। सभी उनके दर्शन करने को हास्पिटल पहुंचे तो वहां देखते ही देखते भीड़ लग गई। उनकी एक झलक पाने को श्रद्धालु बेचैन थे।

प्रारंभिक जांच में उनके सीने में संक्रमण का पता चला। उसके बाद देर शाम उन्हें दून शिफ्ट कर दिया गया। जहां उनका सिनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि अभी उनका इलाज किया जा रहा है। अन्य चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पहुचें थे । वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त कहते है। इतना ही नही वह धार्मिक ग्रंथों के कई अनुवाद लिख चुकें हैं ।अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में वह बने रहतें है।