आम जनता दोनों पारंपरिक दलों की जनविरोधी नीतियों से परेशान – शैली राणावत

Pinal Patidar
Published on:

आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत हर विधानसभा में सक्रिय कार्यकर्ताओ को चयनित करने की प्रक्रिया शुरू की है. इस दौरान विधानसभा देपालपुर के ग्राम मिर्जापुर, अरनया, बड़ोदिया, खंडिया ओर शाहपुरा गांव के कार्यकर्ताओं को आगामी कार्य योजनाओं ओर पार्टी की नीतियो के बारे में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता शैली राणावत ने विस्तृत विवरण दिया।

आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगो ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
शैली राणावत ने बताया कि दोनों पारंपरिक दलों की नीतियों से आम जनता परेशान है। किसानों को उनकी उपज का सही दाम नही मिल पा रहा है, महँगाई से त्रस्त जनता को दिनोदिन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

Also Read: भारतीय रेलवे को मिली रफ़्तार, वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान बनाया ये नया रिकॉर्ड 

लेकिन राज्य सरकार इनकी समस्याओ को हल करने के बारे में सोचती तक नही है। आम आदमी पार्टी की जन हितैषी नीतियों और मूलभूत अधिकारों शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली आदि में किये गए उत्कृष्ट कार्यो को देखकर जनता का आप के प्रति झुकाव हो रहा है।

कार्यक्रम को देपालपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी बहादुर सिंह मंडलोई, विधानसभा अध्यक्ष गोकुल पंवार, संतोष पटेल शाहपुरा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में दिलीप पटेल, परशुराम पटेल, माखन पटेल और अन्य साथी उपस्थित रहे।