FIR against Shaligram Garg: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का बागेश्वर धाम काफी दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिगराम पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, 11 फरवरी को गढ़ा में एक शादी समारोह में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा रहा है कि, वह सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा था।
वीडियो सामने आने के बाद बमीठा पुलिस ने शालिग्राम गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। छोटे भाई का वीडियो वायरल होने बाद अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान भी सामने आया है।
Dhirendra Shastri ने क्या कहा?
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भाई पर लगे आरोपों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी-अभी सोशल मीडिया के द्वारा शालिग्राम का विषय हमारे संज्ञान में आया है। हम गलत के साथ नहीं हैं। कानून निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ इसकी जांच करे और हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में सनातन, हिंदुत्व और बालाजी की सेवा में लगे हुए हैं। इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ें। इस देश में संविधान है। जो करेगा सो भरेगा।
Also Read – Breaking News : अमेरिका से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 300 यात्री
बता दे कि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम पर आरोप है कि उसने एक शादी समारोह में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही लड़की के पिता को धमकी दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमका रहा था।